HOT!Subscribe To Get Latest VideoClick Here

Ticker

6/recent/ticker-posts

शुरू से शुरुआत करेंगे | Shuroo Se Shuruaat Karenge




गैरों से मेने सीखा अपनों 
से जीने का तरीका 
यह कलुग है यारो बदलो 
अपने जीने का तरीका । 

शुरू से शुरुआत करेंगे
शिक्षा में सुधार करेंगे
हम है वो नई पीढ़ी
जो जीवन में सुधार करेंगे। 

बाल मजदूरी, भ्रूण हत्या
यह कोई नई बात नहीं है
बंद करो ! बंद करो
यह कोई नई गुहार नहीं है।

दहेज़ प्रथा पिता के सर पर आ गयी 
एक नई चिंता की कथा
सुन लो ! दहेज़ लेने वालो 
पुत्री के प्रति पिता की यह
दुःख भरी गाथा। 

बात बस यही नहीं है
चिंता की यह नई बात नहीं है
आगे हम बढ़ के निखरेंगे 
फिर और बेटियों का 
परिवार नहीं बिखरेंगे। 

हम करेंगे एक नई 
शुरुआत हम है व नई पीढ़ी
जो जीवन में सुधार करेंगे
बात यह सबको कहेंगे 
शुरू से शुरुआत करेंगे। 

कहाँ से  शुरू
कहाँ पर खतम
अब यह बात नहीं कहेंगे
शुरू से शुरुआत करेंगे। 

मन में देश के प्रति 
हम श्रद्धा का भाव रखेंगे
प्यार से शांति से एक-एक 
कर सुधार करेंगे। 

हम है व नई पीढ़ी 
जो अपने जीवन में
सुधार करेंगे, पढ़ेंगे-लिखने 
देश का नाम करेंगे 
शुरू से शुरुआत करेंगे। 

मन में जज्बा और 
उसको पूरा करने 
का विश्वाश रखेंगे 
शुरू से शुरुआत करेंगे।

परदे के हीरो को नहीं
देश के विरो को याद रखेंगे
भारत मान के बेटे है 
इस बात का ध्यान रखेंगे
शुरू से शुरुआत करेंगे ......। 

x..........................................................................................x.......................................................................................................................x

#Tagsशुरू से शुरुआत करेंगे कविता,Shuroo Se Shuruaat Karenge kavita,नए जीवन की शुरुआत शायरी,जीवन की नई शुरुआत शायरी in hindi,ऐ जिन्दगी एक नयी शुरुआत करते हैं,तुझे कुछ और भी ख़ास करते हैं,जीवन शैली शायरी सफर की शुरुआत शायरी,नई शुरुआत पर कविता,चल जिंदगी नई शुरुआत करते है, जो उम्मीद दूसरो से की थी वो अब खुद से करते हैं।,नई शुरुआत Status,शुरू से शुरुआत करें कविता,भ्रूण हत्या पर कविता,देश के वीर जवानों पर कविता,सबसे अच्छी कविता,कविता प्रेम

Post a Comment

0 Comments

close