HOT!Subscribe To Get Latest VideoClick Here

Ticker

6/recent/ticker-posts

एक नया भारत बनाने का इरादा मन में हैं | Ek Naya Bharat Ka Irada Man Mein Hai | Atal Bihari Vajpayee | अटल बिहारी वाजपेयी



स्वप्न देखा था कभी जो आज हर धड़कन में है 

एक नया भारत बनाने का इरादा मन में है


एक नया भारत, कि जिसमें एक नया विश्वास हो 

जिसकी आंखों में चमक हो, एक नया उल्लास हो 

हो जहां सम्मान हर एक जाति, हर एक धर्म का 

सब समर्पित हो जिसे, वह लक्ष्य जिसके पास हो 


एक नया अभिमान अपने देश पर जन-जन में है 

एक नया भारत बनाने का इरादा मन में है 


बढ़ रहे हैं हम प्रगति की ओर जिस रफ्तार से 

कर रहा हमको नमन, यह विश्व भी उस पार से 

पर अधूरी है विजय जब तक गरीबी है यहां 

मुक्त करना है हमें अब देश को इस भार से 


एक नया संकल्प-सा अब तो यहां जीवन में है 

एक नया भारत बनाने का इरादा मन में है 


भूख जो जड़ से मिटा दे, वह उगाना है हमें 

प्यास ना बाकी रहे, वह जल बहाना है हमें, 

जो प्रगति से जोड़ दे ऐसी सड़क ही चाहिए 

देश सारा गा सके वह गीत गाना है हमें 


एक नया संगीत देखो आज तो कण- कण में हैं 

एक: नया भारत बनाने का इरादा मन में है




x..........................................................................................x.......................................................................................................................x

#Tagsatal bihari vajpayee poems, atal bihari vajpayee quotes,atal bihari vajpayee in hindi,Ek Naya Bharat - एक नया भारत, एक नया भारत बनाने का इरादा मन में हैं lyrics, Ek Naya Bharat Ka Irada Man Mein Hai lyrics, Atal Bihari Vajpayee, अटल बिहारी वाजपेयी

Post a Comment

0 Comments

close