HOT!Subscribe To Get Latest VideoClick Here

Ticker

6/recent/ticker-posts

26 जनवरी पर कविता | गणतंत्र दिवस पर कविता | Poem on 26 January in Hindi |

गणतंत्र दिवस पर कविता,Gantantra diwas par kavita,26 january par kavita,Republic day poem in hindi, Poem on republic day in hindi, 26 january poem




माह जनवरी 26 को हम

सब गणतंत्र मनाते हैं

और तिरंगे को फहराकर

गीत खुशी के गाते हैं।


संविधान आजादी वाला,

बच्चों! इस दिन आया था।

इसने दुनिया में भारत को,

नव गणतंत्र बनाया था।


क्या करना है और नहीं क्या ?

संविधान हमें बतलाता है।

भारत में रहने वालों का,

इससे गहरा नाता है।


हिन्दू मुस्लिम,सिख, ईसाई,

सब आपस में भाई-भाई

सबसे पहले संविधान ने

बात हमें यह बतलाई।


संविधान ने हमें बताईं बातें,

जन-जन का हित करने वाली।

पढ़ने में ये सब लगती है

बातें सारी बड़ी निराली ।


देश हमारा, रहें कहीं हम,

काम सभी कर सकते हैं।

पंचायत से एम०पी० तक का,

हम चुनाव लड़ सकते है।


लेकर सत्ता संविधान से,

शक्तिमान हो सकते है

और देश की इस धरती पर

जो चाहें कर सकते हैं।


लेकिन संविधान को पढ़कर हम,

मानवता को जाने पहचाने

अधिकारों के साथ जुड़ें और,

अपने कर्तव्यों को पहचानें।


x..........................................................................................x.......................................................................................................................x

#Tags:गणतंत्र दिवस पर कविता,Gantantra diwas par kavita,26 january par kavita,Republic day poem in hindi, Poem on republic day in hindi, 26 january poem #poem 26 जनवरी पर कविता Poem on 26 January in Hindi

Post a Comment

0 Comments

close